धनबाद: धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने चलती ट्रेन में भूख से बिलख रहे अबोध बच्चे के लिए आधी रात को दूध का इंतजाम कर महामारी की इस कठिन घड़ी में जरूरतमंद की मदद की।
इस मानवता भरे काम के लिए बच्चे के माता-पिता ने अधिकारियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
वाक्या सोमवार की देर रात 12 बजकर 10 मिनट का है। ट्रेन संख्या 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दंपती ने दूध की जरूरत होने की सूचना रेलवे के अधिकारी को दी।
इसके बाद उप स्टेशन प्रबंधक पीके राम को सूचना मिलते ही वह दूध उपलब्ध कराने के उपाय में जुट गए। लॉकडाउन के कारण दूध उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही थी।
सीआईटी एडमिन विकास कुमार ने तत्परता दिखाई और दूध का इंतजाम करने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दूध का इंतजाम किया गया।
ट्रेन पहुंचने के पहले धनबाद स्टेशन पर अधिकारी दूध लेकर खड़े थे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची दोनों अधिका