रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) के सचिव मनीष रंजन ने बुधवार को राज्य के सभी बीडीओ को निर्देश जारी किया है।
जारी निर्देश में मनरेगा में 50 फ़ीसदी कामों में अब महिलाओं की हिस्सेदारी तय करने को लेकर है।
राज्य में 24 जिलों में 62903 महिला मेट कार्यरत हैं जबकि 35921 पुरुष मेट है। महिलाओं की कुल भागीदारी 63.7 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि मनरेगा में केवल महिला मेट से ही काम लिए जाने को भी कहा जा चुका है।
जितनी भी स्कीम हैं उसमें केवल महिला मेट को निबंधित किया जाना है। सचिन ने बीडीओ से कहा है कि कोरोना काल में गांव में मनरेगा के तहत योजनाएं संचालित कर ग्रामीणों को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराएं।
मनरेगा के तहत प्रत्येक गांव में पांच -छह योजनाएं संचालित कर रोजगार सृजन करें। सभी लंबित योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लेना है। श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।