गोड्डा: जिले के सटे साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीडीह गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की ने अपने पुरुष मित्र पर शादी का झांसा देकर 6 साल से यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
बुधवार को बोआरीजोर थाना को आवेदन सौपते हुए युवती ने पुलिस को बताया है कि मई 2015 में वह बोआरीजोर की बालाझोर गांव अपने बुआ के घर आई थी जहां उसकी दोस्ती एक स्थानीय युवक विकास हांसदा के साथ हो गई।
इसी क्रम में जान पहचान बढ़ा और दोस्ती प्यार में बदल गया।
इसी का लाभ उठाते हुए युवक ने उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, जो आगे भी जारी रहा।
जून 2019 में लड़की के घर वालों ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह साफ मुकर गया और अब वह किसी अन्य लड़की से शादी करने की तैयारी में है।
पीड़ित नाबालिग ने न्याय की आशा में अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी बोआरीजोर पुलिस को दी है।
थाना प्रभारी नारायण तुबिद ने बताया कि लड़की के आवेदन पर धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 10/2021 दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।