झारखंड

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची धनबाद, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में…

झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची।

Jharkhand State Child Rights Protection Commission team reached Dhanbad : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची।

जहां टीम ने हाल ही में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म (Rape) के मामलों की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने कहा कि पीड़िताओं से मिलने व जांच के बाद ऐसा लगता है कि Rape करने वालों में पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

टीम की सदस्य आभा वीरेंद्र अकिंचन व रूचि कुजूर ने धनबाद के परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की।

पिछले दिनों हुए नाबालिग के साथ गैंग रेप, शारीरिक यातना, लापता बच्चों से संबंधित केस का निपटारा में तेजी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। टीम ने सरायढेला स्थित बाल सुधार गृह पहुंचकर वहां रह रही पीड़िताओं से जानकारी ली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker