धनबाद: धनबाद के झरिया में गुरुवार की शाम बच्चों की लड़ाई में भिड़े दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। जानकारी के अनुसार झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र स्थित छह नंबर के रहने वाले कुछ बच्चे शाम को खेल रहे थे।
इसी बीच अलाउद्दीन का नाबालिग पुत्र जाशीन पास के ही रहनेवाले इशाक अंसारी के बेटे गबरू नामक बच्चे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ने लगा।
घटना की जानकारी पर दोनों बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन झगड़ा सलटाने की जगह परिजन आपस में ही भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों और से जमकर मारपीट हुई।
इसी मारपीट के दौरान गबरू के पिता रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी इशाक अंसारी की मौत हो गई। जबकि अलाउद्दीन एवं उसके दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भौंरा ओपी पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।