दुमका में युवक ने फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

Digital News
1 Min Read

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सायरादाहा गांव में फांसी के फंदे से झुल सुरेंद्र सोरेन (18) ने जान दे दी।

युवक अपने ही घर में गमछे का फंदा बना कर टूल के सहारे घर के सांगा में गमछा बांध कर झूल कर आत्महत्या कर ली।

मृतक की मां ने अपने बेटे को झूलता देख जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर अगल- बगल के पड़ोसी भी जुट गए।

हसुवा के सहारे से गमछा काटकर शव को उतारा गया। यह घटना शुक्रवार करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को थाने ले आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सोरेन की दिमागी हालत कुछ दिन से ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

Share This Article