आज से बदलना शुरू हो जाएगा मौसम का मूड, छाएंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Weather : भीषण गर्मी से जूझ रहे झारखंडवासियों (People of Jharkhand) को अब राहत मिलने वाली है। राज्यभर में मंगलवार से मौसम (Season) करवट लेना शुरू कर देगा।

कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

वहीं वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं। रांची में बादल-बारिश (Cloud-Rain) का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग, रांची ने आंधी-ठनके को लेकर अगले तीन दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इधर, राज्य के कई जिलों में सोमवार को भी लू और गर्म हवा का प्रकोप बरकरार रहा। लू से गढ़वा में दो, लातेहार, हजारीबाग और जमशेदपुर में एक-एक की जान चली गई।

Share This Article