गिरिड़ीह: गावां थाना पुलिस ने बैरल पत्थर के अवैध तस्करी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार युवक को मंगलवार को जेल भेज दिया।
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी गावां निवासी सुमन कुमार उर्फ कुमार डॉक्टर जंगल से अवैध बैरल पत्थर से भरा बोरा लेकर आ रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी सूरज कुमार दल बल के साथ जंगल की ओर गस्ती करते हुए पहुंचे, जहां गावां से कुछ दूरी पर जंगल से बैरल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिए।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से लगभग दस किलो बैरल पत्थर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति गावां में अपना निजी क्लिनीक भी चलाता है।
गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।