झारखंड

झारखंड के अमन साहू गैंग का पाकिस्तान से निकला कनेक्शन, बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा

पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों (Illegal Weapon) की तस्करी (Smuggling) करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से AK-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है।

Aman Sahu Gang Connection with Pakistan : पंजाब पुलिस (Panjab Police) की सूचना के बाद गिरिडीह (Giridih) SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह केंद्रीय कारा (Giridih Central Jail) एवं इसके आस-पास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था (Security) कड़ी कर दी गई है।

केंद्रीय कारा एवं इसके आस-पास के इलाकों में सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।

पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों (Illegal Weapon) की तस्करी (Smuggling) करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से AK-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है।

पूछताछ में तस्करों ने पंजाब पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि बरामद हथियार लोरेंस बिशनोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) में ड्रोन के माध्यम से तस्करी कर झारखंड (Jharkhand) के अमन साहू गैंग (Aman Sahu Gang) को पहुंचाया जाना था।

ऐसा बताया जा रहा है कि झारखंड के अमन साहू गैंग का कनेक्शन पाकिस्तान से सामने आया है।

गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट

अमन को 13 अप्रैल 2022 को गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था।

इसके बाद 20 जुलाई 2022 तत्कालीन कारापाल प्रमोद कुमार को न्यायालय जाने के क्रम में अमन के गुर्गों द्वारा गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें तत्कालीन कारापाल प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गये थे।

लगभग तीन माह के अवधि में गैंग बनाकर अमन ने हमला करवा दिया था।

पुन: अमन के गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किये जाने से इसका पुराना गैंग सक्रिय होने की संभावना है एवं अन्य अपराधकर्मियों के साथ मिलकर कोई बड़ी घटना को अमन अंजाम दे सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker