झारखंड के जांबाज दिखाएंगे दम, होमगार्ड मैदान में खेलों का संग्राम कल से शुरू

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Jharkhand Home Guard and Fire Department: झारखंड होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छह मार्च से धुर्वा स्थित होमगार्ड मैदान में शुरू होने जा रही है।

इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 450 प्रतिभागी अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री की होगी मौजूदगी

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे।

10 खेलों में दिखेगा प्रतिभागियों का दमखम

प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, फुटबॉल और वॉलीबॉल समेत 10 खेलों का आयोजन किया जाएगा।

450 प्रतिभागी दिखाएंगे जज्बा

झारखंड के विभिन्न जिलों से आये 450 होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग के जवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

मनोरंजन के साथ फिटनेस का संदेश

प्रतियोगिता का उद्देश्य जवानों के शारीरिक और मानसिक फिटनेस को मजबूत करना है, जिससे वे अपनी ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Share This Article