JJMP नक्सली संगठन ने ट्रक में आग लगाए जाने की घटना से किया इनकार

News Aroma Media
1 Min Read

Latehar News: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीतांड के पास मंगलवार की रात कोयला लोड ट्रक में आग लगाए जाने की घटना में अपनी संलिप्तता से JJMP नक्सली संगठन ने इंकार किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने कोयला परिवहन में लगे दो ट्रैकों में आग लगा दी थी। घटना के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा था। पर्चा JJMP सबजोनल कमांडर विक्रम के नाम से था।

इधर, घटना के बाद संगठन का नाम आने के बाद बुधवार को JJMP नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना में संगठन का हाथ होने से पूरी तरह इनकार किया। साथ ही कहा है कि कुछ लोग संगठन को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं।

संगठन में विक्रम जी के नाम से जो पर्चा छोड़ा गया है वह पूरी तरह फर्जी है। कर्मवीर ने कहा है कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और घटना में जो भी दोषी हो उसे सजा दिलवाएं। संगठन अपने स्तर से भी ऐसे लोगों पर फौजी कार्रवाई करेगा।

Share This Article