Sita Soren Expelled From JMM : जामा MLA सीता सोरेन (Sita Soren) और बोरियो MLA लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembram) को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दोनों के खिलाफ केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने सीधे यह कार्रवाई की है।
शिबू सोरेन की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सीता ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resign) दे दिया और त्याग पत्र को स्वीकार करने का अनुरोध किया था।
वहीं, दुमका (Dumka) से BJP के टिकट पर नामांकन भरा है। इस कारण उन्हें सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।
लोबिन के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने को गठबंधन धर्म के विपरीत माना गया है।
पार्टी से निष्कासित करने पर सीता सोरेन का जवाब
अपने निष्कासन पर सीता सोरेन ने कहा है कि झामुमो छोड़ चुकी हूं। इसलिए अब ऐसी कार्रवाई से कोई ठेस नहीं पहुंची है। जनता सब जानती है।
जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। मुझे न कोई झटका लगा है और न ही झामुमो से कोई उम्मीद है। अब भाजपा से जुड़ी हूं और भाजपा के साथ ही आगे बढ़ते हुए जन सेवा करती रहूंगी।
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि उन्हें अपने निष्कासन का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने गुरुजी शिबू सोरेन के जल, जंगल व जमीन की लड़ाई को सिर्फ आगे बढ़ाने का काम किया है।