JMM Expels Sita Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सीता सोरेन (Sita Soren) को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
इस संबंध में शुक्रवार को JMM अध्यक्ष की ओर से पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 19 मार्च को पार्टी और पार्टी के वरीय नेताओं पर आधारहीन गंभीर आरोप लगाते हुए आपके ओर से पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resign) देते हुए इस्तीफे को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया था।
साथ ही आपके द्वारा दुमका लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया गया। यह दोनों घटना यह दर्शाता है कि आपके पूर्व निर्धारित मंशा पार्टी के खिलाफ चुनाव (Election) लड़ने के लिए आपके जरिये पार्टी के वरीय नेताओं पर आधारहीन आरोप लगाया जाता रहा है।
इसलिए आपको पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।