Honey Trap for Champai Soren : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) पर स्पेशल ब्रांच द्वारा जासूसी करवाने के आरोप पर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हाईकोर्ट के सीटिंग जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
इसी बीच बाबूलाल मरांडी ने जासूसी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है।
बाबूलाल ने आरोप लगाया है कि स्पेशल ब्रांच के द्वारा न सिर्फ जासूसी करायी जा रही थी, बल्कि हनी ट्रैप (Honey Trap) की कोशिश के लिए युवती को भी लगाया गया था।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने राज्य सरकार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए।
बाबूलाल ने आरोप लगाया कि जजों (Judge) की भी जासूसी राज्य सरकार करा रही है। उन्होंने कहा कि चंपाई जासूसी प्रकरण में स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार का नाम सामने आया है।
प्रभात को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए, अन्यथा यह माना जाएगा कि पूरे मामले को CM, CS व DGP का संरक्षण है।
जासूसी के आरोपों पर JMM का पलटवार
वहीं दूसरी ओर JMM ने भाजपा द्वारा चंपाई सोरेन की जासूसी के आरोपों पर पलटवार किया है।
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ठगी, झूठ और उपद्रव जैसे चाल, चरित्र और चेहरा रखने वाली भाजपा एक्सपोज हो गई है।
भाजपा के नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी बयान से यह साफ हो गया है कि दिल्ली में झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के दो SI इसी कार्य के निर्हवन के दौरान गलतफहमी के कारण निरुद्ध हुए थे, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
पुलिसकर्मियों का पदस्थापन सुरक्षा के लिए किया गया था। वह किसी व्यक्ति विशेष की जासूसी नहीं कर रहे थे।