JMM landed in Ranchi in support of Bharat Bandh: भारत बंद के मद्देनजर JMM रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में जिला समिति के पदाधिकारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए Ranchi के फिरायालाल स्थित अलबर्ट एक्का चौक से जुलूस निकालकर पुराना हाई कोर्ट डोरंडा (High Court Doranda) स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के निकट शांतिपूर्वक अपना विरोध जताया।
साथ ही बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिसई विधायक जिगा सुशरण होरो एवं तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा शामिल हुए। मौके पर जिला अध्यक्ष ने भारत बंद (Bharat bandh) को समर्थन देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय SC-ST वर्ग के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग मे बाधक है, ऐसा होने से इन वर्गों को मुख्य धारा मे लाने की प्रक्रिया कमजोर होगी।
पूर्व से ही BJP की ओर से से समय समय पर संविधान को बदलने की बातें उनके सांसदो द्वारा होती रही है, जिसका हम विरोध करते हैं। साथ ही इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने का आग्रह करते हैं।