JMM Suspends MLA Lobin Hembram: शुक्रवार को JMM ने अपने बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembram) को संस्पेंड कर दिया है।
पार्टी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि Lobin Hembram ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है।
उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। उन पर आरोप लगया गया है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया है।
लोबिन ने अपनाए थे बागी तेवर
विदित है कि लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। पार्टी आलाकमान ने मौजूदा सांसद विजय हांसदा पर भरोसा जताया।
इसी बात से नाराज होकर लोबिन ने राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है। इसी बात पर पार्टी आलाकमान ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उनके खिलाफ अधिसूचना झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जारी की है।
लंबे समय से रही है नाराजगी
सभी जानते हैं कि लोबिन हेंब्रम JMM आलाकमान से लंबे समय से नाराज चल रहे थे। Hemant Soren के जेल जाने के बाद जब विश्वासमत की वोटिंग होनी थी, तब से ही खबरें आ रही थीं कि वो नाराज हैं। लोबिन के बीजेपी में भी जाने की अटकलें तेज हो गई थीं, लेकिन लोबिन हेंब्रम बीजेपी में न जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा।
इन बागी नेताओं पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई
इसके पहले झामुमो ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले अनेक दिग्गज नेताओं पर कार्रवाई की है। इनमें विशुनपुर से JMM विधायक चमरा लिंडा को भी पार्टी से सस्पेंड किया है।
चमरा लिंडा लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व विधायक बसंत लौंगा को भी पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। बसंत लौंगा खूंटी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर मैदान में हैं।
पूर्व विधायक JP Verma ने भी कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है। इसलिए उन पर भी कार्रवाई की गई है।