रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का मुफ्त में टीकाकरण कराने को कहा है।
झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि इसका स्वागत हम बहुत बाद में कर रहे हैं।
इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 21 मई को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन उन्होंने पत्र का जवाब नहीं दिया। मुफ्त वैक्सीनेशन में थोड़ी देरी हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन का कैलेंडर जारी करना चाहिए ताकि पता चल सके कि किस राज्य को कितना वैक्सीन दिया गया है और उस राज्य की जनसंख्या कितनी है। कितने लोगों को टीका लगा है और कितने को नहीं लगा है।