झारखंड

चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने की घोषणा के बाद JMM का पहला रिएक्शन आया सामने

JMM Reaction on Champai Soren : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) को लेकर राजनीति में सियासी हलचल मची हुई है।

बताते चलें सोमवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद असम के मुख्यमंत्री और झारखंड BJP के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर चंपाई के बीजेपी में 30 अगस्त को शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की।

चंपाई सोरेन की पार्टी के खिलाफ इस बगावत के बाद अब JMM का पहला रिएक्शन सामने आया है।

चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने की सूचना के बाद पार्टी ने कहा है कि BJP में उनको वह तवज्जो नहीं मिलेगी जो JMM से मिली।

JMM के नेता मनोज पांडे ने कहा कि जब तक चंपाई सोरेन JMM में है तब तक उनको तवज्जो दी जा रही है, जैसे ही वह पार्टी को छोड़ेगे, जनता भी उन्हें छोड़ देगी।

इसी के साथ उन्होंने चंपाई सोरेन केJMM पर लगाए आरोपों के भी जवाब दिए।

पहले सीता सोरेन और अब चंपाई सोरेन

उन्होंने कहा, दुख होता है लेकिन अब स्थिति साफ है। वह दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसका क्या असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतिहास गवाह है कि जो लोग झामुमो छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल हुए हैं, उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया है।

भाजपा का अस्तित्व हमारे नेताओं पर निर्भर है। पहले सीता सोरेन को ले गए अब चंपाई सोरेन जी को। उनके पास अपना कोई चेहरा नहीं है।

जब तक चंपाई सोरेन हमारी पार्टी में हैं उनका अपना कद है और एक महत्व है। जैसे ही वह हमारी पार्टी छोड़ेंगे, मुझे लगता है कि लोग भी उन्हें छोड़ देंगे।

झामुमो पर लगाए आरोपों से किया इनकार

वहीं उन्होंने चंपाई सोरेन के JMM पर लगाए आरोपों से भी इनकार नहीं किया लेकिन कहा कि अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष से बात करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, उनका अपना दुख है और वह बहुत बड़े नेता है, इसलिए मैं उनके आरोपों का खंडन नहीं करूंगा लेकिन अगर ऐसी कोई बात थी तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से बात क्यों नहीं की।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker