JPSC Main Civil Services Examination: झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (JPSC) की ओर से आयोजित सिविल सेवा (Civil Services) मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक होगी।
आयोग ने शनिवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया। यह परीक्षा रांची जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा तीनों दिन दो-दो पालियों में तीन-तीन घंटे की होगी। 22 जून को पहली पाली (सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक) में प्रथम पत्र और दूसरी पाली (दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक) में
द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। इसी तरह, 23 जून को पहली पाली में तीसरे और दूसरी पाली में चौथे पत्र की परीक्षा होगी। 24 जून को पहली पाली में पांचवें तथा दूसरी पाली में छठे पत्र की परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी इसे आयोग की Website से Admit Card 15 जून से Download कर सकेंगे। JPSC ने इसे लेकर लिंक जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के सभी विषयों में अभ्यर्थियों को शामिल होना जरूरी है। जो Candidate सभी विषयों में शामिल नहीं होंगे, उनका परिवार जारी नहीं होगा।