JSSC CGL Paper Leak : झारखंड (Jharkhand) में JSSC CGL परीक्षा-2023 के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में जांच के बीच राज्य CID ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है।
CID ने कहा है कि यदि किसी के पास JSSC CGL पेपर लीक से संबंधित कोई साक्ष्य (दस्तावेज, ऑडियो-वीडियो) या कोई अन्य जानकारी (Evidence) है, तो उसे मोबाइल नंबर 9934309058 या ई-मेल आईडी [email protected] पर साझा कर सकते है।
इसके अलावा, किसी भी कार्य दिवस पर CID कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अनुसंधानकर्ताओं से मुलाकात कर जानकारी दी जा सकती है।
CID ने आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
हाईकोर्ट ने दिए थे FIR के आदेश
बताते चलें पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दायर की गई थी।
मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए तत्काल FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था।
साथ ही, कोर्ट ने JSSC CGL परीक्षा-2023 का परिणाम अगले आदेश तक घोषित नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं।
SIT का गठन
पेपर लीक मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस के DGP अनुराग गुप्ता ने SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया है।
SIT का नेतृत्व CID DIG संध्या रानी मेहता करेंगी। टीम में CID SP निधि द्विवेदी, रांची ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल, DSP अमर कुमार पांडेय और DSP मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है।