JSSC CGL के रिजल्ट पर रोक जारी, चार सप्ताह के भीतर जांच की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश…

Central Desk
1 Min Read

JSSC CGL Paper Leak : JSSC CGL परीक्षा के Paper Leak मामले में CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज Jharkhand High Court में सुनवाई हुई।

चीफ जस्टिस और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 26 मार्च निर्धारित की है।

सरकार की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि कोर्ट के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस पर अदालत ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर जांच की स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार ने कोर्ट के समक्ष तर्क प्रस्तुत किए। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिजल्ट पर रोक जारी

सुनवाई के दौरान अदालत ने बताया कि पिछली सुनवाई में JSSC CGL परीक्षा 2023 का परीक्षाफल (Result) प्रकाशन रोकने का आदेश जारी किया गया था, जो अब भी प्रभावी है।

Share This Article