जमीन घोटाले में पूर्व डीसी छवि रंजन सहित आठ की न्यायिक हिरासत 2 सप्ताह बढी

Central Desk
1 Min Read

Land Scam Case : शुक्रवार को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) मामले में आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन समेत 8 की न्यायिक हिरासत अवधि PMLA Court ने दो सप्ताह बढ़ा दी। इससे पहले जेल में बंद आरोपियों को वीसी के माध्यम से पेश किया गया। अगली पेशी 7 जून को होगी।

इस मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन, दलाल प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, लखन सिंह और मो सद्दाम न्यायिक हिरासत में हैं। कारोबारी विष्णु अग्रवाल को High Court से जमानत प्राप्त है। एक आरोपी पुनीत भार्गव फरार चल रहा है।

आरोपी मांग रहे स्पष्ट पेपर

बताया जाता है कि वर्तमान में यह मामला पुलिस पेपर सौंपने पर चल रहा है। आरोपियों को ED पुलिस पेपर सौंप चुकी है।

लेकिन, सौंपे गए पुलिस पेपर के कुछ पृष्ठ अस्पष्ट हैं। इस कारण उसे पढ़ा नहीं जा रहा है। ऐसे में आरोपियों की ओर से स्पष्ट पेपर मांगा जा रहा है।

Share This Article