छवि रंजन सहित 8 की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

बरियातू के चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपित रांची के पूर्व DC छवि रंजन सहित 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट ने 24 अगस्त तक बढ़ा दी है।

Digital Desk
1 Min Read

Judicial Custody Period of 8 including Chhavi Ranjan extended : बरियातू के चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) स्थित एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपित रांची के पूर्व DC छवि रंजन सहित 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट ने 24 अगस्त तक बढ़ा दी है।

इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को Video Conferencing के माध्यम से पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 24 अगस्त निर्धारित की है।

वर्तमान में यह मामला आरोप गठन पर चल रहा है। आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में ED ने पुलिस पेपर सौंप चुकी है। मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, लखन सिंह और मो सद्दाम न्यायिक हिरासत में हैं जबकि कारोबारी विष्णु अग्रवाल को High Court से जमानत प्राप्त है। एक आरोपित पुनीत भार्गव फरार चल रहा है।

Share This Article