Young man Brutally beaten to Death on Charges of Mobile Theft : पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थानांतर्गत जुगिगड़िया गांव (Jugigadiya Village) में सोमवार की रात मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है।
मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुलापहाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय समिउल शेख पर जुगिगड़िया गांव में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग सोमवार की देर रात युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। बुरी तरह पीटने से युवक की मौत हो गई जिसके बाद शव को आत्महत्या (Suicide) का रूप देने के लिए पत्थर खदान के पास शव फेंक दिया गया।
जिसके बाद मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने युवक का शव देखा और मामले की जानकारी Police को दी। इधर जानकारी पाकर युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव को लेकर अपने घर लेकर चले गए।
इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मुफस्सिल Police को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी लिया। मौके से मुफ्फसिल थाना (Mouffasil Police station) प्रभारी संजीव कुमार झा ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।