Junior Doctors of RIMS Remained on Pen down Strike for the Second Day: कोलकाता के RGKMCH की जूनियर महिला डॉक्टर का Rape के बाद बेरहमी से हत्या के विरोध में RIMS के जूनियर डॉक्टर का बुधवार को भी पेन डाउन स्ट्राइक जारी है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के साथ RIMS जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने मंगलवार को बैठक की, जिसमें दूसरे दिन भी पेन डाउन आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है।
जूनियर डॉक्टर के स्ट्राइक से मंगलवार को ओपीडी और रूटीन सर्जरी की सेवाएं प्रभावित रही। हालांकि, सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं बहाल रही। आम तोरे पर RIMS में OPD में प्रतिदिन 2000 से ज्यादा पर्चियां कटती है, लेकिन मंगलवार को सिर्फ़ 270 पर्चियां कटी। ये भी इलाज के लिए भटकते रहे।