कालीचरण मुंडा ने की मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात

Central Desk
1 Min Read

Kalicharan Munda met Chief Minister Champai Soren: खूंटी के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा (Kalicharan Munda) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) से शिष्टाचार मुलाकात की। मुंडा ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराया।

मुख्यमंत्री ने कालीचरण मुंडा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

कालीचरण मुंडा ने कहा कि INDIA गठबंधन की मजबूती और एकजुटता से खूंटी में जीत का परचम लहराया है।

NDA की गलत नीतियो से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता ने इंडिया गठबंधन को VOTE देकर NDA को कड़ा जवाब दिया। मौके पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, नईमुद्दीन खान, पीटर मुंडू, अनीश मांझी, विजय कुमार स्वांसी आदि, उपस्थित थे।

Share This Article