Kalpana Soren in Dumka: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा स्थित कालेज मैदान में सोमवार को कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने JMM प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
इस चुनावी सभा में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। सभी उम्र के लोग स्त्री – पुरुष कल्पना सोरेन को देखने और सुनने आए थे। कार्यक्रम के दौरान बूंदाबांदी भी हो रही थी पर भीड़ के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि BJP वालों ने हेमंत सोरेन जो आपके भाई हैं, दादा हैं, बेटे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम किया है।
आप वोट के माध्यम से उन्हें करारा जवाब दे और 1 जून को शानदार,बम्पर और जबरदस्त Voting कर नलिन सोरेन को विजयी बनाएं।
आप अपना यह वोट भले नलिन सोरेन को देंगे पर यह Hemant Soren और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान सम्मान के लिए होगा। कल्पना सोरेन आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आई।
उन्होंने कहा कि चार जून को जब वोटो की गिनती होगी तो भाजपा हिल जाएगी, देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी और आपके भाई हेमंत सोरेन जेल से निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि Shibu Soren ने यहां की जनता में झारखंडियत का संचार किया है। आपका यह जोश यह दिखा रहा है कि आप तीर धनुष के साथ हैं।इसे वोट के रूप में तब्दील करें।