Kalpana Soren attends Palamu Meeting Ceremony: मिलन समारोह में शामिल मंगलवार को JMM विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) पलामू में हुसैनाबाद के टाउन हॉल पहुंचीं।
उनके साथ झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे। कल्पना सोरेन के यहां पहुंचने पर फूल माला देकर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह समेत JMM नेताओं ने उनका स्वागत किया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 750 लोगों ने JMM की सदस्यता ली। सभी को JMM का अंग वस्त्र देकर कल्पना सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मौके पर Kalpana Soren ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने झूठा आरोप लगा कर जेल में डाल रखा है, मगर झारखंड की जनता ने लोकसभा में बीजेपी को जवाब दे दिया है।
Hemant Soren द्वारा शुरू की गई सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गरीब बच्चों को विदेश ने पढ़ाई की योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से केंद्र की सरकार तिलमिला गई है। इसे रोकने के लिए हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य चंपाई चाचा बखूबी कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव की हो गई शुरुआत
कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) की शुरुआत हुसैनाबाद से की गई है। युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी ने शामिल होकर युवाओं ने पलामू में उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी है। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली पार्टियों को इस बार जनता सबक सीखा देगी।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हेमंत सोरेन की सोच को आगे बढ़ाने, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपने का झारखंड बनाने, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए साथ देने का आह्वान किया।
पार्टी को मिलेगी मजबूती
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि कब कहां जाएंगे ठिकाना नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू की सभी सीटों पर JMM व उनकी सहयोगी पार्टियों के नेता विधानसभा पहुंचेंगे। आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह JMM में शामिल होकर पार्टी को और मजबूती दी है।