Kalpana Soren came to collect the Certificate after the Victory : गांडेय उपचुनाव (Gandey by-Election) में 26 हजार से अधिक वोटो के साथ जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) मंगलवार की शाम को जीत कर प्रमाण पत्र लेने Giridih के पचंबा बाजार समिति मतगणना केंद्र पहुंची। जहां उन्होंने जीत का साइन विक्ट्री दिखाई।
इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह के सदर विधायक सुदिवय कुमार सोनू और बागोदर विधायक सह कोडरमा के माले प्रत्याशी विनोद सिंह समेत कई मौजूद थे।