Kalpana Soren congratulated Narendra Modi : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
कल्पना सोरेन ने एक्स पर हेमंत सोरेन के अकाउंट से PM मोदी को बधाई संदेश लिखा है।
कल्पना ने संदेश में लिखा है, “प्रधानमंत्री Narendra Modi को तीसरी बार देश की सेवा का अवसर मिलने पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि देश उनके नेतृत्व में विकास के नए आयाम छुएगा। जय झारखण्ड, जय हिंद!”
बताते चलें गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक Kalpana Soren कल यानी 10 जून की शाम 5 बजे विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लेंगी।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ इंडी एलाइंस के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।