जमीन घोटाला मामले में ED ने कांके, चामा और नगड़ी मौजा की जमीनों का किया सर्वे

इस दौरान कांके अंचल के CO और CI का मोबाइल सीज (Mobile Siege) कर लिया। कई कागजात भी ED ने जब्त कर लिये।

Central Desk
1 Min Read

Land Scam : बुधवार को जमीन घोटाले (Land Scam) की जांच कर रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कांके (Kanke), चामा (Chama) और नगड़ी (Nagdi) मौजा की जमीनों का सर्वे किया।

ED ने कांके अंचल जाकर भी जमीन का सर्वे (Land Survey) किया।

इस दौरान  कांके अंचल के CO और CI का मोबाइल सीज (Mobile Siege) कर लिया। कई कागजात भी ED ने जब्त कर लिये।

ED को अंदेशा है कि कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) और उसके सिंडिकेट से जुड़ा जमीन घोटाला सबसे बड़ा घोटाला हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, ED ने ग्रामीणों से ग्राम सभा का एक रजिस्टर भी लिया है, जिसमें जिक्र है कि जमीन दलालों के खिलाफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान के विरोध का फैसला लिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने जांच में पाया है कि कमलेश कुमार की भूमिका कांके के CO के पदस्थापन में भी थी। जांच में कई हाई प्रोफाइल लोगों से बातचीत का खुलासा भी सीडीआर जांच में हुआ है।

Share This Article