ED Raid in Kamlesh Village : बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश (Kamlesh) से जुडे मामले को लेकर कांके (Kanke) अंचल के चामा गांव जांच के लिए ED की टीम पहुंची।
फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) बनाकर जमीन हड़पने वाले Syndicate से जुड़े शेखर कुशवाहा ने बिरसा Agricultural University कांके इलाके में कई जगहों पर कमलेश कुमार द्वारा जमीन के फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन हड़पने की जानकारी दी थी।
Ranchi के कांके में थाना में कमलेश के खिलाफ Arms Act के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में कमलेश कुमार को ED ने दोबारा समन भेजा है। ED ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले बीते 28 जून को ED ने कमलेश को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।
21 जून को हुई थी छापेमारी
बता दें कि 21 जून को ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे।
इसके बाद ED के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने पूरे मामले में झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह को पत्र लिखा और कार्रवाई की मांग की थी।