चौकीदार बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने पर कमलेश सिंह ने जताया विरोध

Central Desk
2 Min Read

Kamlesh Singh Expressed Protest : चौकीदार बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने का हुसैनाबाद विधायक सह NCP के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कड़ा विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि पलामू में चौकीदार बहाली (Watchman Restoration) की निकले विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं है।

विज्ञापन संख्या 01/2024 दिनांक दो जुलाई 2024 के मुद्दे पर उन्होंने विज्ञापन संख्या 1/2024 को निरस्त कर अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ देने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि चौकीदार का पद अनुसूचित जाति के लोगों को शुरू से दिया जाता रहा है। इस पद पर सेवानिवृत या अन्य कारण से सेवा में नहीं रहने वाले चौकीदार के ही रिश्तेदार या पुत्र-पुत्री की नियुक्ति की जाती रही है। पलामू (Palamu) जिले में चौकीदारों की न्युक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में झारखंड सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार दलितों की खुद को हिमायती कहती है, जबकि इसी सरकार के अधीनस्थ अधिकारी चौकीदारों की न्युक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापन में अनुसूचित जाति के लोगों को दरकिनार कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि विज्ञापन को निरस्त कर दोबारा अनुसूचित जाति को आरक्षण के साथ विज्ञापन नहीं निकला गया तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखा जायेगा। जरूरत पड़ी तो NCP न्यायालय की शरण में जाने को भी बाध्य होगी।

विधायक ने कहा कि अधिकारियों के इस मनमाने रवैया के पीछे अनुसूचित जाति के लोगों को चौकीदार के पुस्तैनी पद से अलग करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश NCP का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ इस मामले को लेकर आंदोलन करेगा।

Share This Article