Garhwa Abduction Case: गढ़वा (Garhwa ) जिले के कांडी थाना अंतर्गत लमारी कला पंचायत क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवक को एक नाबालिग लड़की के अपहरण (Abduction ) के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार युवक लड़की को 18 से 19 दिन पूर्व घर से लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज करते हुए अभियुक्त के धरपकड़ के लिए जगह -जगह छापेमारी (Raid) की। काफी खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान नाबालिग लड़की को भी आरोपी के पास से ही बरामद किया गया।