बाइक सवार ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन, पुलिस ने कहा…

कांके थाना (Kanke Police station) क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन (Gold chain) छीनी कर फरार हो गए।

Central Desk
1 Min Read

Chain Snatching Case: कांके थाना (Kanke Police station) क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन (Gold chain) छीनी कर फरार हो गए। इस संबंध में जगतपुरम स्थित ग्रीन हेरिटेज में रहने वाली महिला उषा तिवारी के पति रंगी लाल तिवारी ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया है।

उषा तिवारी ने बताया कि उनके घर में शादी समारोह है, जिसके लिए वह कुछ सामान खरीदने बाजार गई थीं। इसी बीच वह किसी काम से अपने Apartment लौटने लगीं, तभी Bike सवार दो उचक्कों ने उनका पीछा किया और उनमें से एक ने बाइक से उतरकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।

कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने का CCTV फुटेज पुलिस को मिला है, पुलिस उचक्कों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना को अंजाम देने वाला अपराधियों का बाइक का नंबर भी पुलिस को मिला है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article