बाबाधाम जा रहे कांवरियों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

देवघर बाबाधाम (Babadham ) में जल चढ़ाने जा रहे बाइक पर सवार कांवरिया की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई। घटना भागलपुर के बंसीटीकर के समीप हुई है।

Digital Desk
1 Min Read

Kanwaris going to Babadham died in a Road Accident : देवघर बाबाधाम (Babadham ) में जल चढ़ाने जा रहे बाइक पर सवार कांवरिया की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई। घटना भागलपुर के बंसीटीकर के समीप हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार Bike पर सवार होकर 2 श्रद्धालु बाबाधाम देवघर जा रहे थे। इसी दौरान भागलपुर में बंसीटीकर ब्रेकर के पास अचानक एक कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

जिसके बाद दोनों बाइक सवार कंटेनर की चपेट में आ गए। हादसे में सिलीगुड़ी राजगंज थानांतर्गत सागर ग्वाला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, कटिहार के गेड़ाबाड़ी निवासी सौरभ कुमार घायल हो गये हैं। दोनों आपस में जीजा-साला बताए जा रहे हैं।

Share This Article