तीसरी तल्ले से गिरकर 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी

Central Desk
1 Min Read

Girl Seriously Injured After Falling Third Floor: जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के साकची के काशीडीह बगान एरिया स्थित Building के तीसरी तल्ले से गिरने पर 7 वर्षीय आयुषी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

घटना के बाद परिजन ने उसे लेकर MGM Hospital लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद बच्ची को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में आयुषी की मां पूजा देवी ने बताया वह सुबह से अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते खेलते अचानक आयुषी गिर गई। बच्चों की चीख सुनकरघर से बाहर आने पर आयुषी को जमीन पर अचेत देखा।

Share This Article