झारखंड

सड़क पर गड्ढे में जमे पानी में पलटी ई-रिक्शा, एक बच्ची और महिला घायल

E-rickshaw Overturns in Frozen water in a Pit on the Road : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रोड पगमिल स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में बरसात का पानी जमा हुआ है।

आज शुक्रवार को सड़क पर एक ई-रिक्शा (E-rickshaw) पैसेंजर लेकर पार करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान अचानक से ई रिक्शा गड्ढे में पलट गया। हादसे के वक्त रिक्शा में एक छोटा बच्चा और एक महिला बैठी हुई थी। रिक्शा पलटने से दोनों पानी में गिर गए और घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए Sadar Hospital भेज दिया।

DSP को भी पार करने नहीं दिया गया सड़क

वहीं दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद कुछ समाजसेवी भी घटना स्थल पर पहुंच गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वहीं डीएसपी को भी सड़क पार करने नहीं दिया गया।

रिक्शा चालक अपने दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा को देखकर दहाड़ मार-मार कर रोने लगा। उसने बताया कि हम गरीब हैं। किराए पर लेकर रिक्शा चला रहे हैं। हमारा Rickshaw सड़क खराब होने के कारण पलट गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जब तक हमारे नुकसान की भरपाई जिला प्रशासन नहीं करेगा तब तक हम इसी पानी में डूबे रहेंगे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker