घर के दरवाजे में आए करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Central Desk
1 Min Read

Garhwa News: गढ़वा जिले के केतार प्रखंड मुख्यालय के पंडितपुरा टोला (Panditpura Tola) में शनिवार की अहले सुबह करीब 5 बजे करंट लगने से 50 वर्षीय प्रह्लाद मेहता की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार प्रह्लाद ने सोने के लिए पंखा लगाया था। उसका विद्युत प्रवाहित तार दरवाजा पर लगे ग्रील में सट जाने से विद्युत करंट ग्रील में आ गया था।

ग्रील में Current आने से अनजान प्रह्लाद ने जैसे ही अपने घर का ग्रील खोलना चाहा उसकी चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Share This Article