Khairkocha Bridge Connecting Seraikela and Jamshedpur collapsed : सरायकेला जिला (Seraikela District) के राजनगर प्रखंड को जमशेदपुर से जोड़ने वाली खैरकोचा पुल सोमवार की अहले सुबह भरभराकर ढह गया।
इस सड़क से रोज करीब सैकड़ों की संख्या में मजदूर समेत अन्य लोग जमशेदपुर सहित अन्य जगहों में आना-जाना करते हैं। फ्लाई ऐश से लदा ओवरलोड हाइवा जमशेदपुर (Overload Highway Jamshedpur) की ओर जा रहा था। इस बीच पुल के पास पहुंचते ही भरभरा कर पुल के साथ हाइवा भी गिर गया।