Sexual Exploitation on the Pretext of Marriage : धनबाद जिले के खरखरी कॉलोनी (Kharkhari Colony) निवासी एक युवक पर युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शौषण (Sexual Exploitation) करने का आरोप लगाया है।
युवती ने युवक के खिलाफ मधुबन पुलिस से लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायत में युवती ने BCCL कर्मी के पुत्र विक्रांत रजवार पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दुष्कर्म (Rape) करने और गर्भवती होने के बाद शादी से इंकार करने का आरोप लगाया।
शादी का दबाव बनाने पर मंदिर में किया शादी का नाटक
मिली जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसने युवक पर शादी का दबाव डाला तो कतरास के लिलोरी मंदिर ले जाकर उसने शादी का नाटक किया। और उसके गर्भवती होने पर उसे छोड़कर दूसरी युवती से शादी रचाने का मन बना रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने जोर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह मेरे साथ लगातार यौन संबंध बनाता रहा। जब वह गर्भवती (Pregnant) हुई तो बहला फुसलाकर दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
शादी के लिए बार बार कहने पर वह टाल मटोल करता रहा। युवती ने बताया कि दूसरी बार गर्भधारण के बाद बीते 25 अप्रैल 2024 को वह लिलोरी मंदिर कतरास ले जाकर उनके साथ शादी की और मुझे अपने साथ रखने लगा।
युवती को जान से मारने की धमकी
युवती ने पुलिस को बताया कि वह छह माह की गर्भवती है। वर्तमान में विक्रांत रजवार युवती को अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है।
युवती को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। मधुबन थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने शिकायत मिलने की बात बताई। थानेदार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई की जाएगी।