विस्फोटक पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

Digital Desk
1 Min Read

One Arrested for Possessing Explosive Substance: गिरिडीह पीरटाड अन्तर्गत खुखरा थाना (Khukhra Police station) पुलिस ने बुधवार को अवैध विस्फोटक रखने के आरोपित सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ सिराज को गिरफ्तार किया है।

Police ने आरोपित के तूइयो गांव के घर के पीछे से एक स्विच बाक्स, 66 पीस विस्फोटक पदार्थ (Explosive Substance) के साथ 70 मीटर कोटक वायर, 6 पीस डेटोनेटर, लकड़ी में पैक किया लोहे का वायर और एक नोटबुक बरामद है।

SP को मिली गुप्त सूचना पर खुखरा थाना प्रभारी ने छापेमारी कर बरामदगी की। सिराज ने पुलिस को बताया कि कुंआ खोदने के दौरान उसके अंदर निकले पत्थर के ढेर को Blast करने के लिए उसने परिचित से विस्फोटक पदार्थ मंगाया था।

Share This Article