Firing in Tire Showroom : खूंटी (Khunti) जिले के गायत्री नगर इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने टायर और कार एसेसरीज़ शोरूम (Tire and Car Accessories Showroom) पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की। घटना रात करीब 9:45 बजे की बताई जा रही है।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फायरिंग के दौरान तैनात सिक्योरिटी गार्ड परमेश्वर मुंडा ने सतर्कता दिखाते हुए खुद को सुरक्षित बचा लिया।
लेकिन शोरूम के बाहर लगा कांच का दरवाजा पूरी तरह टूट गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
प्रारंभिक जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि फायरिंग के पीछे क्या कारण थी और अपराधियों का मकसद क्या था।
पुलिस CCTV फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ करने में जुटी है। इधर फायरिंग की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।