Khunti Murder: खूंटी (Khunti) जिला जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन PLFI के सक्रिय उग्रवादी (Militant) अमित टोपनो उर्फ पौलुस टोपनो के बड़े भाई 28 वर्षीय अंथोनी टोपनो की रनिया थाना क्षेत्र के जरकेल रंगरोड़ी गांव के पास हत्या (Murder) कर दी गई।
उसका शव बुधवार को रंगरोड़ी गांव के एक कुएं से मिला।
जानकारी के अनुसार अंथोनी रविवार को सिदम गांव का मंडा मेला देखने गया था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। उसकी धारदार हथियार से हत्याकर शव को कुएं में डाल दिया था।
घटना की सूचना पर रनिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोटामार्टम के लिए Sadar Hospital भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।