पुलिस ने अफीम के साथ ‘मिथुन’ को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Khunti Opium Smuggler: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी (Khunti ) थानांतर्गत महुआ टोली गांव निवासी मिथुन मुंडा उर्फ छोटन मुंडा के मकान में पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर मकान के अंदर छिपा कर रखी गई 530 ग्राम अवैध अफीम (Illicit Opium) को बरामद की।

मौके पर पुलिस ने मिथुन मुंडा और छोटन मुंडा (36 ) को गिरफ्तार कर लिया।

यह जानकारी खूंटी SDPO वरूण रजक ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित मिथुन मुंडा अपने घर में अवैध अफीम छिपा कर रखे हुए है, जिसे वह बेचने की फिराक में है।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित छापामार टीम द्वारा जब आरोपित के घर में छापामारी की गई, तो पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।

गिरफ्तार (Arrest) आरोपित के विरुद्ध खूंटी थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापामार टीम में खूंटी थाना के SI अरुण कुमार, SI सीताराम दांगी, SI नितेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article