Khunti Police Arrested the Woman’s Murderer : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या (Murder) के आरोपित कंदरू तिग्गा उर्फ कंदरू उरांव (45) को शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
इस संबंध में खूंटी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि डुमारी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है।
इसके आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी दल ने डुमारी गांव स्थित मृतक अमृता देवी के शव (Dead Body) को कब्जे में लिया तथा घटना में प्रयुक्त लकड़ी के टुकड़े को भी जब्त कर लिया।
छापामारी दल ने डुमारी स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल से अभियुक्त कंदरू उरांव को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहनी हुई खून लगी Shirt को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।