एक ही जमीन की दोबारा रजिस्ट्री नहीं कराई तो कर्मियों से की बदसलू की, इसके बाद…

Ranchi News: खूंटी जिले के अवर निबंधन कार्यालय (Under Registrar Office) में एक ही जमीन की दोबारा रजिस्ट्री नहीं करने पर रजिस्ट्रार और कर्मियों से बदसलूकी (Misbehavior) का मामला सामने आया है।

News Aroma Media
#image_title

Ranchi News: खूंटी जिले के अवर निबंधन कार्यालय (Under Registrar Office) में एक ही जमीन की दोबारा रजिस्ट्री नहीं करने पर रजिस्ट्रार और कर्मियों से बदसलूकी (Misbehavior) का मामला सामने आया है।

इस मामले को लेकर रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने शनिवार को खूंटी थाने में नामजद FIR दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, कर्रा के गोसो गांव की 1.81 एकड़ जमीन है, जिसका 8 नवम्बर 2023 को निबंधन हो चुका है। DC और SP ने मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

अब आरोपी इसी जमीन को दोबारा रजिस्ट्री के लिये दबाब बना रहा है। इन लोगों पर आरोप है कि रजिस्ट्रार ने जब उक्त जमीन की दोबारा रजिस्ट्री करने से इनकार किया तो तीनों आरोपियों ने प्रधान सहायक अभिराम नायक से धक्का-मुक्की कर जबरन सरकारी दस्तावेज छीनने लगे।

आरोपियों ने कहा कि हमारा निबंधन नहीं होगा तो किसी का नहीं होगा। इस दौरान हरिनारायण मिश्र ने रजिस्ट्रार को परिणाम भुगतने की भी धमकी दे डाली।