Khunti News: मंगलवार की सुबह तमाड़ खूंटी पथ पर स्थित सिंदरी पुल के नीचे एक बस (Bus) गिर गई। कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर तीन Ambulances पहुंची और घायलों को अड़की अस्पताल (Adki Hospital) में भर्ती कराया गया। अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है। बताया जाता है कि बस में करीब 48 यात्री सवार थे।
चालक मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस खूंटी से जमशेदपुर (Jamshedpur) जा रही थी। इस दौरान एक बच्ची अचानक बीच सड़क पर दौड़ गई। इससे Driver में अपना नियंत्रण खो दिया और बस पुल के नीचे गिर गई।
घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। चालक मौके पाकर फरार हो गया है।