तीखी मोड में अनियंत्रित हुई बाइक, दो युवक घायल

Central Desk
1 Min Read

Koderma Road Accident : कोडरमा जिले के सतगावां (Satgawaan) प्रखंड की खुट्टा पंचायत के गाजेडीह जाने वाली सड़क के तीखे मोड़ के समीप सोमवार को एक Bike अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।

घायलों की पहचान प्रखंड के पोखराडीह निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव, पिता- स्व सुखदेव यादव और सरवाहना निवासी 22 वर्षीय सिंटू यादव, पिता- स्व कपिलदेव यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से बासोडीह से गाजेडीह की ओर अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी बीच गाजेडीह में तीखा मोड़ रहने के कारण व्यक्ति वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बाइक का नियंत्रित होकर गिर गई।

वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 Ambulances द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए Sadar Hospital रेफर कर दिया गया।

Share This Article