Koderma Annapurna Devi : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने कोडरमा थाने में एक दैनिक अखबार के ब्यूरो हेड संजीव समीर, पत्रकार और यूट्यूबर रवि पासवान के अलावा चरनजीत सिंह और प्रकाश कुमार के खिलाफ उनकी छवि खराब करने की शिकायत दर्ज कराई है।
मंत्री के आवेदन को थाना प्रभारी ने SDO के यहां Forward कर दिया, जिसके बाद SDO के यहां से 107 का वाद शुरू करते हुए 22 मई को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है।
इधर, इस मामले में पत्रकार संजीव समीर का कहना है कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से BJP प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं किया है।
अब उनके बारे में थाने को स्वयं मंत्री ने क्यों लिखकर दिया, यह उनकी समझ से परे है। संजीव समीर ने इस मामले में PM Narendra Modi के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को X के माध्यम से जानकारी दी है।
साथ ही पूरी जानकारी देते हुए पत्र भेजने की बात कही है। उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध कि